ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत 9 की मौत पर, पीएम मोदी ने जताया दुःख

कुलदीप सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री समते 9 लोगों की मौत हो गई। हेलिकॉप्टर खराब मौसम में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पूर्वी अजरबैजान जा रहे थे। इसी दौरान अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है।राष्टपति रईसी के समेत 9 की मौत
ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम ने बताया कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ उस हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज की शाही इमाम मोहम्मद अली अलहाशेम के साथ-साथ एक पायलट, को-पायलट, चालक दल प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख और एक सुरक्षा गार्ड सवार थे।

पीएम मोदी ने जताया दुःख
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.’