संवाददाता दिव्यांग सोनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा 2013 बैच के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया का रायपुर के सुयश अस्पताल में आज गुरुवार सुबह निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग,सहित उन्हें जानने वालों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि निमेश कुमार बरैया पिछले 3-4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और पीलिया के साथ-साथ लीवर में प्रॉब्लम और ब्रेन हेमरेज की समस्या गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। राज्य पुलिस सेवा संघ के अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि 2013 बैच के एडिशनल एसपी निमेश बरैया काफी मिलनसार और एक काबिल व्यक्ति थे। कुछ दिनों पहले बलरामपुर एडिशनल एसपी निमेश बरैया को पीलिया हुआ था। उनका इलाज जिले के ही एक अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उन्हें रायपुर के सुयश अस्पताल में रेफर कर भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टर के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया । इस मुश्किल घड़ी में राज्य पुलिस सेवा संघ परिवार के साथ है। बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने उनके सामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वे राज्य पुलिस सेवा के एक काबिल अफसर थे। इस दुःख की घड़ी में पूरा विभाग परिवार के साथ है।
उन्हें जानने वालों के बीच भी शोक का लहर है कम समय में लोगों के दिलों में जगह बना ली थी।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एडिशनल एसपी के रूप कम समय तक कार्य करने के बाद भी उनके व्यवहार कुशलता एवं कार्यशाली के कारण पुलिस महकमे के साथ-साथ पूरे जिले में उनकी लोकप्रियता थी। कम समय में उन्होंने अपनी अलग जगह बनाई थी।
