सर्व कुर्मी समाज बिलासपुर के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ; डॉ. खूबचंद बघेल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का नाम यथावत रखने की मांग सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन …

One bharat national news

सर्व कुर्मी समाज बिलासपुर के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ; डॉ. खूबचंद बघेल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का नाम यथावत रखने की मांग सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आज छग प्रदेश कुर्मी समाज जिला बिलासपुर द्वारा नेहरू चौक बिलासपुर से कलेक्टर कार्यालय तक मार्च कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री छग शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि छग प्रदेश के प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉ खूबचंद बघेल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का नाम यथावत रखा जाय।

शहीद वीर नारायण सिंह जी के नाम कोई और दूसरी योजना शुरू कर उन्हें सम्मान दिया जाय न कि एक महापुरुष का नाम विलोपित कर दूसरे महापुरुष का नाम रखा जाय। और ये छग और भारत देश की संस्कृति ही नहीं है। इसी तरह गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने एवम बुनियादी ढांचे में सकारात्मक बदलाव लाने शुरू किया गया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी स्कूलों को पी एम श्री स्कूल योजना में परिवर्तित न किया जाए बल्कि आत्मानंद स्कूलों को छोड़कर अन्य स्कूलों को पीएम श्री स्कूल योजना में शामिल किया जाए तथा क्वांटी फायबल डाटा आयोग द्वारा किया गया ओबीसी की जाति जनगणना आधा अधूरा होने के कारण कुर्मी समाज को मान्य नहीं है। अतः बिहार सरकार की तर्ज पर छग में भी ओबीसी की जाति जनगणना कराई जाए जिससे सभी जातियों की वास्तविक संख्या सामने आ जाएगी।

समाज के जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक और महिला अध्यक्ष प्रीति पाटन वार ने कहा है कि छग सरकार द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के नाम विलोपन नीति एवम कार्यों एवम कुर्मी समाज सहित सर्व समाज के महापुरुषों के अपमान से कुर्मी समाजआहत है व भारी आक्रोश में है। अतः कुर्मी समाज के मांगो पर गंभीरता एवम संवेदनशीलता से विचार कर शीघ्र ही कार्यवाही करे। अन्यथा समाज को आंदोलन जैसे कदम उठाने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

आज ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सर्व कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक महिला अध्यक्ष प्रीति पाटनवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, छग प्रदेश कुर्मी चेतना मंच के के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी गहवई, बी आर सिंगरोल प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष,जगदीश कौशिक पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बोदरी, युवा उपाध्यक्ष दिनेश कौशिक एवम योगेश कौशिक, महिला जिला उपाध्यक्ष गायत्री कौशिक कार्यकारिणी सदस्य निशा कश्यप एवम शारदा कश्यप, वरिष्ठ सलाहकार अंबिका कौशिक, जिला सचिव जय प्रकाश सिंगरौल , सुरेश कौशिकहितेष पाटन वार,देवा सिंगरौल (सरपंच) सहित अन्य कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के लोग शामिल थे।