One bharat national News

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लोक गायक हिलेन्द्र ठाकुर ने दी रंगारंग प्रस्तुति
26 अगस्त सोमवार को सर्व यादव समाज जिला बिलासपुर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढी लोक कला मंच जय जोहार के संस्थापक डॉ हिलेन्द्र ठाकुर ने अपने 25 कलाकारों के साथ रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया
कार्यक्रम का शुरुआत भगवान श्री गणेश जी के आराधना गीत “हे गौरी के लाल गजानन” से हुआ फिर वंदना के क्रम को आगे बढ़ाते हुये भगवान श्री कृष्ण और माँ जगत जननी जगदम्बा जी की आराधना गीत तुलसी के चौरा म ओ से दर्शक भाव विभोर हो गये, दर्शकों के विशेष मांग पर हिलेन्द्र ठाकुर ने जैसे ही मोर बहरा बेचागे ओ गाया दर्शक झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा
इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी और भक्तिमय प्रस्तुति से दर्शकों को बांधे रखा
हिलेंद्र ठाकुर ने अपने गायन का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के अलावा अन्या राज्यों में भी प्रस्तुति दी है जैसे कि मध्य प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, लखनऊ सहित पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग दस हजार मंचो में कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं
इस कार्यक्रम में हिलेन्द्र ठाकुर के साथ लोक गायिका माया साहू, डांस डायरेक्टर श्रवण कुमार वर्मा, संगीतकार सुरेश साहू, जलेश्वर कैवर्त, तबला में दिलेश्वर साहू, नाल में सौरभ, और आक्टोपेड़ में शिवा जायसवाल का भी विशेष योगदान रहा साथ ही मंच संचालन छत्रपाल साहू और कोरियोग्राफर डॉ जागेश्वर निर्मलकर, गंगा राम के साथ साथ बाबी पटेल का सराहनीय सहयोग रहा