ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, शौचालय में कैद हुआ तेंदुआ,इलाके में दहशत का माहौल…

One Bharat National News

धमतरी। जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुआ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगल के भोजन की कमी के कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ रहें हैं। आज एक तेंदूआ एक ग्रामीण के टायलेट रूम घुस गया। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो किसी ने बीना देर किए सूझबूझ से शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही एसडीओ सहित वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी में जुट गई है।

यह पूरा वाकया उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र का है जहां मगरलोड इलाके के परसाबुडा गांव के कमार पारा में तेंदुआ एक ग्रामीण के घर बने शौचालय में घुस गया, जिसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसके रेस्क्यू में जुट गई है।
बताते चलें कि धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदुआ का इन दिनों लगातार आतंक मचाया हुआ है,एक दिन पहले ही तेंदुआ ने नगरी इलाके के धौराभाठा गांव में एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला था।

दूसरी ओर घर में सो रहे एक बुजुर्ग पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था, फिर एक कुत्ते का शिकार कर उसे उठा ले गया। ऐसे में तेंदुआ के बढ़ते हमले से ग्रामीण डरे हुए हैं।