One bharat national news
रायगढ़ । हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई. यह घटना धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत परिसर कोईलार में आने वाले गांव दुलियामुडा के राजा जंगल की है।

घटना की जानकारी देर रात वन विभाग को मिली। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि धर्मजयगढ वन मंडल में 80 हाथियों का दल आसपास के गांवों में घूम रहा है। धान की फसल को नुकसान के बाद जनहानि से गांव में दहशत का माहौल है।