मुंगेली में हुए राज्य स्तरीय शतरंज ओपन प्रतियोगिता में चैंपियन बने रूपेश मिश्रा .उम्र नहीं मायने ..जज्बा ही आपको बढ़ाता है आगे…

One bharat national news

मुंगेली में हुए राज्य स्तरीय शतरंज ओपन प्रतियोगिता में उम्र नहीं मायने ..जज्बा ही आपको बढ़ाता है आगे.

मुंगेली में हुए राज्य स्तरीय शतरंज की ओपन प्रतियोगिता में शतरंज के खिलाड़ियों की यह फोटो तीन पीढ़ी को परिभाषित कर रही है। यह फोटो हमें दिखाती और प्रेरित करती है कि शतरंज एक ऐसा खेल है जो किसी भी उम्र में आप खेल सकते हैं। उम्र आपकी चाहे जो हो बस आपका जज्बा आपको शतरंज के खेल में आगे बढ़ा सकता है। इस तस्वीर में तीन महारथी शामिल है । श्री आर के गुप्ता सर बिलासपुर जिनकी उम्र लगभग 85 साल है जिन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल के माध्यम से नवोदय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और उत्साहित किया। तो वहीं इस टूर्नामेंट में चैंपियन बने श्री रूपेश मिश्रा ने यह बताया कि इस खेल को मेहनत के साथ खेलते हैं तो खिताब आपसे दूर नहीं होगा। वही एक छोटी सी उम्र के बालक वेदांश यादव अपने खेल से नवोदित खिलाड़ियों में उत्साह पैदा किया।

*प्रतियोगिता आयोजन पदाधिकारियों, भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी।*