बदल गए शहर के आधा दर्जन दर्जन थानेदार…4 नए चेहरों को मिली नई जिम्मेदारी.. आदेश जारी…

One bharat national news

बिलासपुर—पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने पुलिस व्यवस्था का पोस्टमार्टम किया है। सीपत समेत सात थानेदारों के चेहरों को बदल दिया है। शहर के प्रमुख थानों में एक सिविल लाइन थानेदार को हटाकर सिटी कोतवाली थानेदार को प्रभार दिया है। इसके अलावा रक्षित केन्द्रों में बैठे चार चेहरों को थाना की जिम्मेदारी सौंपा है।

सरकंडा घटनाक्रम से नाराज पुलिस कप्तान ने पुराने चेहरों को इधर उधर कर रक्षित केन्द्र से चार नए चेहरों को चार अलग अलग थाना की जिम्मेदारी दिया है। पुलिस कप्तान कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू को सिविल लाइन थाना की जिम्मेदारी दिया है। सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय को सरकन्डा थाना प्रभारी बनाया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी को हटाकर एसीसीयू भेजा है।

आदेश के अनुसार रक्षित केन्द्र में अपनी बारी का इंतजार कर रहे रनजीश सिंह को सिरगिट्टी का प्रभार दिया गया है। इसी तरह निरीक्षक विवेक पाण्डेय को सिटी कोतवाली का थाना प्रभारी बनाया गया है। अच्छे विवेचकों में शामिल जैजेपुर के पूर्व थानेदार और रक्षित केन्द्र में पदस्थ गोपाल सतपथी को पुलिस कप्तान ने सीपत थाना का प्रभार दिया है। रक्षित केन्द्र में पदस्थ उमेश साहू को यातायात थाना में जिम्मेदारी दी गयी है।

आदेश जारी करने के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था का पालन करवाने का कतई अर्थ नहीं कि किसी व्यक्ति से पुलिस दुर्व्यवहार करे। पुलिसिंग के दौरान आम जनता के साथ किसी भी प्रकार की बदतमीजी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी अपराध को माफ नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी बेगुनाह को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। यदि शहर या जिले के किसी कोने में किसी प्रकार की संदेहास्पद स्थिति देखने को मिलती है। तो जनता से निवेदन है कि वह तत्काल स्थानीय थाना को सूचित करें। रिस्पांस नहीं मिलने पर हमसे सीधा सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *