One bharat national news

बिलासपुर- कोयला कारोबारी और भाजपा विधायक के बेहद करीबी नरेंद्र कौशिक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। नरेंद्र लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। बताया जा रहा है कि मृतक से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे कई नामचीन लोगों के नाम का जिक्र है.. बताया जा रहा है कि कोयला व्यापार में लाखों रुपये की धोखाधड़ी के कारण वे आर्थिक संकट में फंस गए थे। धोखाधड़ी करने वालों ने उनके कोयले और लोडर को बेचकर पैसे हड़प लिए थे। जिससे उसकी आवक खत्म हो गई थी और कर्ज बढ़ता जा रहा था। इसके चलते उनका कर्ज बढ़ गया और वह लगातार मानसिक दबाव में थे। मंगलवार को सरगांव में अपनी गाड़ी में बैठकर उन्होंने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या से पहले नरेंद्र ने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें कुछ लोगों के नाम दर्ज हैं। नरेंद्र कौशिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के करीबी माने जाते थे। वे कोयला व्यापार से जुड़े थे और बड़े स्तर का कारोबार करते थे। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र ने कुछ कोयला व्यापारियों और अन्य लोगों के खिलाफ लेनदेन से जुड़ी धोखाधड़ी की शिकायत सरगांव थाना, मुंगेली एसपी और आईजी तक पहुंचाई थी, घटना से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है, इस घटना के बाद कोयला व्यापार जगत में सनसनी फैल गई है। क्योंकि कई कोयला व्यापारियों को डर है कि उसके सुसाइड नोट में उनका नाम तो नहीं है

अपने दुखड़ा लेकर मृतक नरेंद्र कौशिक ने थाने से लेकर DGP तक, विधायक से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री तक शिकायत की और सहयोग मांगा। लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया। ऊपर नरेंद्र कौशिक के ऊपर कर्ज का दबाव बढ़ता जा रहा था। आखिरी में उसने आत्महत्या करने जैसे आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया और मंगलवार को सुसाइड कर ही लिया। बताया का रहा है कि सरगांव में आत्महत्या करने से पहले अपनी गाड़ी में बैठकर तीन पन्ने का सुसाइड नोट लिखा। इसके बाद सुसाइड नोट का फोटो खींचकर अपने कुछ करीबी लोगों को वाट्सअप किया। इसके बाद उसने अपनी गाड़ी में बैठे बैठे जहर खा लिया।