पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर ..सीएम साय ने जताया दुःख, कहा- बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक…

One bharat national news

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर ..सीएम साय ने जताया दुःख, कहा- बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिछले तीन दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। शव चट्टानपारा इलाके में, जो कि उनके घर से करीब 2 किलोमीटर और बीजापुर थाने से 5 किलोमीटर दूर स्थित है, मिला। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।” उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल देने की प्रार्थना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *