One bharat national news
युवा प्रदेश सचिव अशोक राजवाल ने जिला पंचायत सदस्य मस्तूरी क्र. 12 से की दावेदारी प्रस्तुत

बिलासपुर। जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 12 मस्तूरी चुनाव में कांग्रेस पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार बनाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा सचिव अशोक राजवाल ने जिला प्रभारी,जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत की।


मस्तूरी क्षेत्र में लगातार सक्रियता के साथ साथ हर कार्यक्रमों में शामिल होकर युवाओं में एक जुटता युवाओं में लोकप्रियता । उनकी माता क्षेत्र से जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं। क्षेत्र और संगठन में बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक काम करने का अनुभव के साथ कांग्रेस का प्रचार प्रसार एवं पार्टी हित के लिए कार्य करते रहते हैं चाहे लोकसभा हो या विधानसभा सभी क्षेत्र में अपना योगदान पार्टी के लिए समर्पित करते हैं पार्टी को मजबूत स्तर पर ले जाने का प्रयास करते रहते हैं इन्हीं सभी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी से सशक्त दावेदार प्रस्तुत किया हैं।