One bharat national news

IPL 2025/ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आखिरकार अपनी जीत का खाता खोल दियाहै। गुवाहाटी के अपने होम ग्राउंड बारसापारा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराकर जीत हासिल कर लिया। रियान पराग के कप्तान में राजस्थान की टीम ने पहला जीत हासिल किया साथ ही लगातार दो हार के सिलसिले को यही ख़त्म किया। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो मैच में दो हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। टीम के लिए नीतीश राणा ने सिर्फ 36 गेंदों में 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली। यह उनके लिए राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में पहला अर्धशतक था। राणा की इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शुरुआत में यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने कप्तान संजू सैमसन के साथ 82 रन की साझेदारी की। हालांकि, सैमसन 20 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद मोरचा नीतीश राणा ने समाला और सिर्फ 36 गेंदों में 81 रनों की ताबड तोड़ पारी खेली/

संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड कर राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत दिला दी है। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 6 रनों के अंतर से अपने नाम किया।