पथरिया मोड़ पर बड़ा सड़क हादसा…ट्रक और बस में आमने सामने की भिड़ंत…कई यात्री हुए घायल.. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल…

One bharat national news

मुंगेली जिले के पथरिया मोड़ के पास सुबह करीब सवा 9 बजे बस और ट्रक में आमने-सामने से भिडंत हो गया बस में कई यात्री सवार थे बस दुर्घटना ग्रस्त हुए तो पर कई लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जनकारों के मुताबिक 20 लोगों को ज्यादा चोटे आई हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर में भर्ती कराया गया है। कई गंभीर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर किया गया है।
मुंगेली से बिलासपुर की ओर आ रही यात्री बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गयी है। बस का नम्बर सीजी 10 जी 0323 है। बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर करीब पथरिया मोड़ के पास सुबह 9: 15 बजे हुई है। सीधी टक्कर में बस सवार लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं। आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।
घायलों का नाम और  पता इस प्रकार है
1)संतोष साहू पिता सुंदरलाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी मुंगेली
2) दुर्गा सप्रे पिता पिंटू सप्रे उम्र 4 वर्ष निवासी मुंगेली,
3) नरेसिया सप्रे पति तीरथ राम सप्रे निवासी मुंगेली
3) झूल बाई पति प्रभु सप्रे उम्र 45 वर्ष निवासी मुंगेली,
4) तोप सिंग पिता जगदीश सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी सोढार
5) रजनी यादव पति रज्जू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी सेतगंगा
6) सनत साहू पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी दुल्लापुर
7) कुमारी यदु पिता राम प्रसाद ध्रुव उम्र 17 वर्ष निवासी लगहा मुंगेली,
8) परेटन बाई पति राकेश मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी फंदवानी ,
9) राकेश पिता अर्जुन दास उम्र 41 वर्ष निवासी फंदवानी ,
10)महावीर ध्रुव पिता बुधराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष निवासी मुंगेली,
11)महेंद्र वस्त्रकर पिता देवनारायण वस्त्रकर उम्र 34 वर्ष निवासी सीपत,
12) मधुर वस्त्रकर पिता लक्ष्मण पुत्रकर निवासी सीपत ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *