One bharat national news

वसंत विहार से लिंगयाडीह मार्ग तक एक बार फिर सड़क चौड़ीकरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वार्डवासियों को नोटिस थमाए जाने के बाद नाराजगी का माहौल है। पार्षद दिलीप पाटिल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सड़क के नाम पर लोगों को घर से बेघर किया जा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो वे 10 हजार से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक भी जाएंगे

लिंगियाडीह वासियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन की अनिश्चितता लोगों के लिए परेशानी बन गई है। कहीं 60 फिट, कहीं 80 फिट तो कहीं 120 फिट चौड़ीकरण की बात हो रही है। नाला निर्माण के बाद अब अचानक नोटिस थमाए जा रहे हैं, जिससे लोग रातों की नींद उड़ गई है खाना खाने भूल चुके हैं। वार्ड नंबर 52 के पार्षद और कांग्रेस नेता दिलीप पाटिल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष ज्ञापन देने पहुंचे थे विभिन्न मुद्दों को लेकर

लोगों कि मांग है कि अपोलो रोड से मानसी गेस्ट हाउस तक की सड़क पर नाली और पोल शिफ्टिंग के बाद भी बार-बार तोड़फोड़ की कार्रवाई रोका जाए। नगर निगम के द्वारा नए नोटिस को तुरंत वापस लिया जाए। लोगों ने नारेबाजी के साथ दी ज्ञापन