One bharat national news
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन,सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा प्रदेश के 4 आईएएस अधिकारियों को जिले के प्रभारी सचिव बनाया गया है।

बिलासपुर जिले के पूर्व कलेक्टर रहे अवनीश शरण को अब सरगुजा जिले का प्रभारी सचिव बनाकर एक और महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है।
इसके साथ ही जारी आदेशानुसार सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले को बलरामपुर रामानुज गंज ,सी आर प्रसन्न को सूरजपुर एवं भुवनेश्वर यादव को बेमेतरा जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
देखिए जारी आदेश …
