संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की खास रिपोर्ट

जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन के सयोग से एवं प्रदेश अध्यक्ष नासिर अंसारी के नेतृत्व में ग्राम कासाबेल में सर्वधर्म मानव सेवा संस्थान ने यातायात नियमो के अंतर्गत जशपुर में चलाया हेलमेट जागरुकता अभियान, अभियान के मध्य से लोगो को बताया गया, हेलमेट के महत्व के बारे में और जो लोग नहीं पहिनते हैं उन्हें भी अभियान के माध्यम से हेलमेट पहनने के लिए जागरुक किया गया,गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना अत्यंत जरूरी है, क्योंकि हेलमेट न पहनने कर आप ट्रैफिक पुलिस को बहाने मार सकते हैं, पर यमराज को नहीं।

याद रखिए हेलमेट चालान से बचाने के लिए नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने के लिए है। हेलमेट न केवल आपको ट्रैफिक रुल से बचाता है बल्कि आपको सुरक्षा भी प्रधान करता है आप अपने परिवार के लिए बहुत जरूरी सदस्य हो आपका सुरक्षा ही आपका जवाबदारी है इसलिए हेलमेट पहनना जरूरी आपका सतर्क और सावधानी ही आप को बड़ा बनाता है नशे की हालत में मोटर साईकिल ना चलाये। नशे की हालत में कोई भी वाहन को न चलाएँ। मोटर साईकिल में तीन सवारी न बैठें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दें।

तेज गति से वाहन न चलायें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाकर ही वाहन चलें, अभियान के माध्यम से सभी वाहन चालक को विभिन्न जरूरी बातों से अवगत कराया गया सुरक्षा के क्षेत्र से , इस जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से ऐ ,एस आई नीता कुर्रे पुलिस अशोक कुमार, नारायण साय पैकर ,शिवचंद भगत ,कासाबेल के सरपंच अनिल कुमार खलको, सर्वधर्म मानव सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री नासीर अंसारी जी ,प्रदेश सचिव दयामनी एक्का, कासाबेल की अध्यक्ष अल्का कुजुर ,एवं संस्था के कई पदाधिकारीगण इस अभियान में उपस्थित रहे।