अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया “हमर चिरई, हमर चिन्हारी” के तहत सकोरा अभियान..गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए सकोरों में दाना व पानी रखकर दी सच्ची सेवार्थ का संदेश…

One bharat national news

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया “हमर चिरई, हमर चिन्हारी” के तहत सकोरा अभियान..गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए सकोरों में दाना व पानी रखकर दी सच्ची सेवार्थ का संदेश…

अभाविप इकाई, नवापारा ने चलाया “हमर चिरई, हमर चिन्हारी” के तहत सकोरा अभियान

पहल • गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए सकोरों में दाना व पानी रख विद्यार्थी परिषद ने दिया सेवार्थ का संदेश…

राजिम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई, नवापारा के द्वारा इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में पक्षियों के लिए जल प्रबंधन हेतु “हमर चिरई, हमर चिन्हारी” के तहत “सकोरा अभियान” चलाया गया। इस अभियान के तहत सकोरों को गोबरा नवापारा के विद्यालयों व महाविद्यालयों में लगाकर उनमें पक्षियों के लिए दाना व पानी रखा गया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व नगर मंत्री दीपक साहू ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और पशु पक्षियों को पानी की किल्लत शुरू होने लगी है। इसी समस्या को देखते हुए, अभाविप द्वारा इस सकोरा अभियान को चलाया जा रहा है। अभाविप केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह एस.एफ.डी. सेवार्थ जैसे कई माध्यमों से सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है।

नगर सहमंत्री कुंदन सोनकर ने कहा कि गर्मी के मौसम में जल के अभाव के कारण पक्षियों को जीवन निर्वाहन में अत्यधिक कठिनाई होती है। ऐसे में इस प्रकार की छोटी छोटी पहल भी जीवनदायिनी सिद्ध होती है।

कार्यालय मंत्री कुनाल साहू ने कहा कि पेड़ पौधों की लगातार कटाई से पक्षियों व वन प्राणियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में हम सभी को पर्यावरण की रक्षा करना चाहिए।

अभियान संयोजक व कोषाध्यक्ष अभिषेक कंसारी ने कहा कि गर्मी का मौसम पक्षियों के लिए बहुत ही कष्टदायक होता है। इनको बचाने के लिए हम सभी को थोड़ा-थोड़ा प्रयास करना चाहिए। कम से कम एक सकोरा पानी और अनाज के कुछ दाने छायादार स्थान में रखना चाहिए, जिससे कि पक्षियों की जान बच सके।

महाविद्यालय प्रमुख सागर सोनी ने कहा कि पशु-पक्षियों का पर्यावरण संतुलन में अहम् भूमिका है, मानव हस्तक्षेप से इनकी संख्या कम होती जा रही है। वहीं कुछ प्रजाति की पक्षियां तो विलुप्त होती जा रही है।

खेलों भारत प्रमुख धर्मेंद्र साहू ने जल संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आगे चलकर हम सभी को जल का संरक्षण करना होगा और जल का सीमित उपयोग करना होगा, क्योंकि जल है तो कल है।

इस अभियान में सोशल मीडिया प्रमुख चेतन साहू, कैंपस मंत्री शुभ यादव, लक्की साहू, टामेश्वर निर्मलकर,‌ सोम निर्मलकर, पंकज साहू व कुनाल साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *