बिलासपुर पुलिस का जन जागरूकता अभियान ‘‘चेतना’’ अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर आओ संवारे कल अपना कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है…

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा पु से) द्वारा ‘‘चेतना‘‘ अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर आओ संवारे कल अपना कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके परिप्रेक्ष्य में फ्यूजन स्केटिंग क्लब एवं बिलासपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से साइंस कॉलेज ग्राउण्ड सरकण्डा में पिछले 1 माह से निशुल्क स्केटिंग प्रशिक्षण का समर कैम्प के रूप में आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 बच्चों को कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, कार्यक्रम के सफल आयोजन में फ्यूजन स्केटिंग क्लब के प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को स्केटिंग के बारिकीयों को सहजतापूर्वक

आसान भाषाओं में समझाते हुये बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। आज दिनांक 30.05.2025 को कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी हुये बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। इसी प्रकार प्रशिक्षण में शामिल सभी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर बिलासपुर कलेक्टर महोदय श्री संजय अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुये बच्चों के भविष्य में आने वाली समस्याओं एवं उसके निराकरण के उपाय एवं बच्चों के कोमल मन में सकरात्मक विचारों के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुये अभिभावकों को इस ओर विशेष ध्यान देने समझाईश देते हुये कार्यक्रम की सराहना किये। इसी कड़ी में वरिठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुये बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये बच्चों के उज्जवल भविष्य के सतत् विकास के लिए इस कार्यक्रम को एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। इस प्रकार बिलासपुर पुलिस के कार्यक्रम चेतना आओ संवारे कल अपना का सफल आयोजन कर आज दिनांक 30.05.2025 को समापन किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर महोदय श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय, निलेश मददेवार रोलर स्केट्स स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट, फ्यूजन स्केटिंग क्लब प्रेसिडेंट सीमा पांडे, ए फ्रैंकलिन छत्तीसगढ़ रजिस्टर्ड कोच, शिरीन पॉल स्केटिंग कोच, पुलिस थाना सरकंडा स्टाफ छोटे-छोटे नन्हे बच्चे, अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं आसपास के नागरिकों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *