संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

बिलासपुर में आज प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झां की अध्यक्षता में बिलासपुर शिवसेना जिला इकाई की बैठक मुंगेली नाका सर्किट हाउस में हुआ संपन्न प्रदेश महासचिव माननीय सुनील कुमार झां ने बताया कि आगामी दिनांक 16 जून को प्रदेश की राजधानी रायपुर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई साथ ही उस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और बिलासपुर जिले के सभी पदाधिकारी को रायपुर जाने के लिए सुबह 8:00 बजे नेहरू चौक के पास एकत्रित होने को कहा , एकत्रित होने के बाद सभी पदाधिकारी रायपुर में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बाई रोड कार रवाना होंगे बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार झा धनंजय सिंह चौहान प्रभु वस्त्रकर संतोष कौशल मुकेश देवांगन नवीन यादव नगर उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता महिला से ना अनामिका अवस्थी माधुरी शर्मा रेवती यादव कविता शर्मा सुषमा साहू नीलमणि कौशिक रोमेश शर्मा श्यामू विश्वकर्मा परदेसी साहू अशोक निषाद उमेश साहू दिलीप देवांगन द्वारिका वस्त्रकर मुकेश कुमार निर्मलकर अनिल कौशिक, विशेष कर रणनीतिकार मणि शंकर शर्म सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे