One bharat national news

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिस्दा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे सामने आया जहां जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई 21 वर्षीय नवरत्ना नोर्गे अपनी सहेली के साथ रोज़ की तरह दोपहर 1 बजे कोचिंग क्लास जा रही थी, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवरत्ना को सिर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेसुध हो गई।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र सनसनी फैल गई हादसे के बाद खुशियों से भरा परिवार मातम में डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रहा है।