One bharat national news

बिलासपुर।जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहरी जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी और विजय पांडेय की अगुआई में आज कांग्रेस नेताओं ने खाद बीज पानी और युक्तियुक्तिकरण मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट और जिला शिक्षा विभाग का घेराव किया गया। कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कुछ अनूठे अंदाज में किए धरना प्रदर्शन में ट्रैक्टर और बैलगाड़ी से कलेक्ट्रेट पहुंच

कार्यालय में प्रदर्शन के पहले सभी नेता पदाधिकारी विधायक विधायक प्रत्याशी सांसद प्रत्याशी जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए । इसके बाद बैलगाड़ी और ट्रैक्टर पर सवार होकर कांग्रेस नेता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। विजय केशरवानी ने बताया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार से किसान और युवा बहुत परेशान हो चुके हैं।

मॉनसून सिर पर है इसके बावजूद अभी तक किसानों को खाद , बीज और दवाई नहीं मिलने पर नाराजगी जताई, साथ ही प्रदेश में स्कूलों को बंद करने और शिक्षकों-छात्रों के साथ हो रहे अन्याय का विरोध किया।

इस दौरान जिला के सभी दिग्गज कांग्रेस नेता बैलगाड़ी और ट्रैक्टर पर सवार दिखाई दिए ।कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंच कर कांग्रेसियों ने जमकर धरना प्रदर्शन और उग्र रूप दिखाया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने बताया कि देश में लोकतंत्र है और हमें कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है ।
एक सवाल पर विजय केशरवानी ने कहा कि यदि हमारी और किसानों युवाओं को बेरोजगारों की मांग को नहीं माना गया तो हम चरणबद्ध प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेंगे। किसानों के लिए खाद बीज और युक्तियुक्तिकरण को लेकर सड़क की लड़ाई सदन तक लड़ेंगे!