One bharat national news

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन हुआ गायप, एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान राजीव भवन रायपुर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। घटना रविवार की है, जब अध्यक्ष बैज एनएसयूआई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। तब मोबाइल गायब होते ही रायपुर के राजीव भवन में हड़कंप मच गया, और खोजबीन का सिलसिला शुरू हो गया।

मोबाइल गायब, जांच शुरू👇
मोबाइल नहीं मिलने पर दीपक बैज ने शंकर नगर टर्निंग पॉइंट के पास मोबाइल गुम होने की थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्रों के मुताबिक, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोबाइल चोरी हुआ है या कहीं रखा भूल गए हैं।
भवन के भीतर तनाव, बढ़ी चर्चा 👇
मोबाइल गायब होने की खबर मिलते ही रायपुर के राजीव भवन में हलचल मच गई।कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच टेंशन का माहौल बन गया, और राजनीतिक गलियारों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।बैठक के दौरान सुरक्षा और सतर्कता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं।

चोरी या और कुछ?👇
अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला मोबाइल चोरी का है या और कुछ अभी तक यहां जानकारी स्पष्ट नहीं हुआ है।
हालांकि, एक बड़े राजनीतिक पद पर बैठे नेता का मोबाइल फोन इस तरह से गायब होना संदेहास्पद माना जा रहा है।
मोबाइल में संवेदनशील जानकारी होने की आशंका को लेकर पार्टी के भीतर भी फिक्र का माहौल है।