शराब घोटाले मामले में बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी सस्पेंड.. छत्तीसगढ़ में निलंबन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई.. देखें आदेश…

One bharat national news

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने आबकारी विभाग के 22 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसका आदेश वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया है। 

दरअसल, बीते दिन सोमवार 7 जुलाई को 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने विशेष कोर्ट में करीब 2300 पन्नों का चालान पेश किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि, शराब घोटाले मामले में 29 आरोपियों को EOW की ओर से समन जारी किया गया था, लेकिन कोई भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब अदालत इन सभी आरोपियों को 20 अगस्त तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।

राज्य सरकार की इस कड़ी कार्रवाई से साफ हो गया है कि शराब घोटाले में संलिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। निलंबन के बाद इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। देखें आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *