One bharat National news

रतनपुर| रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जंगल के गड्ढे में फंसे ऊंट को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई गई
विदित हो कि, ,,, रतनपुर लालपुर फुलवारी पारा जंगल में विचरण कर रहा एक ऊंट जंगल के गड्ढे में पूरी तरह से फंस गया था जिसकी जानकारी लालपुर के एक यादव युवक ने नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप को जंगल में ऊंट के फंसे होने की जानकारी दी, जानकारी मिलते ही तत्काल लव कुश कश्यप ने अपने छोटे भाई बिज्जु कश्यप के साथ कुछ गांव वालो के साथ टीम बनाकर शाम को ही जंगल पहुंच गए,

लेकिन ऊंट इतनी बुरी तरह से फंस गया था कि लाख मशक्कत करने के बाद भी ऊंट को रात में निकाल पाना संभव नहीं हुआ फिर कुछ युवक लालपुर जाकर ग्रामीण को सूचना दिया फिर लालपुर के ग्रामीणों की मदद से सुबह-सुबह रेस्क्यू कर ऊंट को सुरक्षित बाहर निकाला गया