One bharat National news

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे 22 वर्षीय निखिल कश्यप की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह दुर्घटना बुधवार सुबह नवा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत यह हादसा हुआ, जब बाइक डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और निखिल बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ा, गिरने से सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निखिल की बाइक डिवाइडर से जा टकराई, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे गिर गए, गिरने के बाद सड़क पर खून फैल गय जिसे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। घर वालों को सूचना मिलते ही घर में छाया मातम

सूचना मिलते ही मंत्री केदार कश्यप भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। नवा रायपुर क्षेत्र में यह हादसा तेज रफ्तार वाहनों को लेकर बढ़ती चिंता का विषय है।