धमतरी में खूनी खेल: रायपुर के 3 युवकों चाकू मारकर हत्या.बदमाशों ने चाकू से गोद गोदकर मार डाला,क्षेत्र में फैली सनसनी…

One bharat National news

धमतरी। धमतरी में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात में रायपुर के तीन दोस्तों की हत्या कर दी गई। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में हुई। मृतकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर, रायपुर निवासी) तथा आलोक ठाकुर (सेजबहार निवासी) के रूप में हुई है। सूरज और नितिन ड्राइवर थे, जबकि आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था।

जानकारी के मुताबिक, पांच दोस्तों का समूह रायपुर से धमतरी घूमने निकला था। रात में वे ढाबे पर कुछ पूछने के लिए रुके, जहां पहले से बैठे 6 से ज्यादा लोग नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। किसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक युवक को उन्होंने 100 मीटर तक दौड़ाकर सीने में चाकू मारा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ढाबे में आने-जाने वालों से भी झगड़ रहे थे और बिना बिल चुकाए खाना खा रहे थे। वारदात के समय दो अन्य साथी भागकर बच निकले। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन तीनों घायलों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी 6 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सभी आरोपी नशे में थे और बिना वजह विवाद कर रहे थे। हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश नहीं, बल्कि तत्कालिक विवाद ही वजह माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *