तेज रफ्तार ट्रक की कहर..ले ली मासूम की जान.. क्षेत्र में फैला शोक की लहर…

One bharat National news

बिलासपुर । सोमवार रात शहर में एक दिल दहला देने वाले हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ढाई साल के एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इतनी दुख थी कि जिसने भी सुना, उसकी आंखें नम हो गईं। यह दुखद घटना रात करीब 9 बजे लाल खदान चौक स्थित घर के बाहर हुई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली के भतीजे और सहारा डेंटल के संचालक डॉ. इकबाल अली का ढाई वर्षीय बेटा इफ़्जान अली टीपू अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान, महमंद बाईपास की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने अचानक बच्चों के करीब आकर मासूम इफ़्जान को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई। परिवार वाले और आस-पास के लोग आनन-फानन में घायल बच्चे को शहर के एक निजी अस्पताल लेकर भागे, जहाँ डॉक्टरों ने इफ़्जान को मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। एक नन्ही सी जान का इस तरह अचानक चले जाना हर किसी को स्तब्ध कर गया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे क्षेत्र में मातम पसरा गया है। हादसे के बाद तोरवा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *