One bharat National news

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम भरारी में 15 दिनों से लापता 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवँशी की लाश गाव के ही स्कूल के पीछे झाड़ियों में मिला , आप को बताते चले कि 31 जुलाई की शाम, मासूम चिन्मय अचानक रहस्य मई डग से लापता हो गया था। जिसको खोजने के लिए परिवार वाले और गांव वाले दिन बर बेटे के अचानक गायब होने से परेशान परिजन और मोहल्लेवासी उसे गली- गली और झाड़ियों में तलाशते रहे, उसके माता-पिता रोते बिलखते उसके आने का इंतजार करते रहे लेकिन उसकी लाश गाव के स्कूल के पीछे झाड़ियों के बीच पड़ी मिली। पर उसका मोबाइल नही मिला। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही 19 वर्षीय छत्रपाल सूर्यवंशी पिता उत्तम सूर्यवंशी से मोबाइल को लेकर उससे झगडा हुआ था, इसी बीच जब छत्रपाल मोबाइल बेचने एक दुकान गया, तो साइबर टीम ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी को दुकान से धर दबोचा,पूछताछ में उसने वारदात कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि मोबाइल को लेकर उसका चिन्मय से झगड़ा हुआ था तैश गुस्से में आकर उसने चिन्मय की हत्या कर शव को गांव के ही स्कूल के पीछे फेंक दिया था इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए कि क्या मोबाइल की लत बच्चों के लिए जानलेवा बन गई है। क्या ये हत्या का कारण बनता जा रहा है? क्या नई पीढ़ी मोबाइल की लत इतनी घातक हो चुकी है। ये एक बड़ा सन्देश है हर परिवार के लिए कि वे अपने बच्चों को महंगे मोबाइल सेट न दे उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखें ताकि फिर कोई ऐसी अनहोनी न हो।परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा आक्रोश फूट गया। मोबाइल सेट ही उसका मौत का कारण बना