One bharat National news

रायपुर, 15 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का दिन है। अंग्रेजी साम्राज्यवाद से लड़ते हुए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें स्वतंत्रता का उजाला सौंपा।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और सेना के वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षाें की विकास यात्रा को ’’छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’’ के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने यह भी घोषणा कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली जल्द ही लागू की जाएगी।

समारोह में 34 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वें वर्ष को रजत महोत्सव के रूप में मना रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और “ऑपरेशन सिंदूर” देश के पराक्रम का प्रतीक है।
सीएम ने कहा कि मार्च 2026 तक माओवादी आतंक से राज्य को मुक्त करने की दिशा में कदम बढ़ रहे हैं। नियद नेल्लानार योजना से 327 गांवों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई गई हैं, वहीं महतारी वंदन योजना के तहत 11,728 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। नवा रायपुर में 100 करोड़ की लागत से एजुकेशन सिटी निर्माणाधीन है।
आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए सीएम साय ने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक स्वदेशी वस्तु खरीदना देशभक्ति का कार्य माने. हर व्यवसाय गुणवत्ता और स्थिरता की अनिवार्य माने. हर नवाचारी सबसे पहले भारत के बारे में सोचे. हर किसान पर्यावरण अनुकूल समावेशी कृषि को अपनाएं. हर क्षेत्र में निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े।