गणेश विसर्जन के दौरान 3 लोगों की मौत..सीएम साय जताया शोक…

One bharat national news

रायपुर। जशपुर के जुरुडांड, बगीचा में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु व कई अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है।

कैसे हुआ हादसा
बगीचा क्षेत्र में करीब 150 ग्रामीण गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल थे। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच अचानक तेज रफ्तार बोलेरो ने भीड़ में घुसकर कई लोगों को रौंद डाला। घटना के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।

घटना की सूचना पर घायलों को तुरंत बगीचा अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात कलेक्टर रोहित व्यास स्वयं अस्पताल पहुंचे और उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

मृतकों की पहचान
अरविंद (19 वर्ष) पिता तोबियस केरकेट्टा
विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) पिता देवनारायण
खिरोवती यादव (32 वर्ष) पत्नी हरीश यादव

सीएम साय ने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। इस दुःखद घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ईश्वर से दिवंगतों के आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *