विसर्जन के दौरान कान फोड़ डीजे बजते हुए संचालक और वाहन  जब्त,  सीपत पुलिस ने की मामला दर्ज…

One bharat national news

सीपत – गणेश विसर्जन के दौरान माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए तेज ध्वनि में डीजे बजाने और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले आरोपी के खिलाफ सीपत पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम सोंठी स्थित गतवा तालाब में गणेश विसर्जन के अवसर पर ड्यूटी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में डीजे तेज आवाज में बजाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 9556 को जब्त किया। यह वाहन आरोपी राम कुमार पोर्ते पिता जगदीश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बिटकुला थाना सीपत का है, जिसे मॉडिफाई कर डीजे साउंड सिस्टम लगाया गया था। पुलिस के मुताबिक, पूर्व में डीजे संचालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई थी कि न्यायालय के आदेशों का पालन करें और बिना अनुमति पत्रक डीजे का संचालन न करें। इसके बावजूद आरोपी राम कुमार पोर्ते ने न केवल आदेशों का उल्लंघन किया बल्कि शराब के नशे में पिकअप वाहन चलाते हुए डीजे बजाते पाया गया। इससे आसपास के नागरिकों को भारी असुविधा हो रही थी। पुलिस ने मौके से मॉडिफाई पिकअप वाहन एवं डीजे साउंड सिस्टम को जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 4, 5, 6, 15 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 208(2)(3)/177 और 185 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *