कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जनदर्शन में सुनी कई अहम समस्याएं,तालाब लीज, छात्रावास प्रवेश, विकलांग प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री आवास , सभी मामलों पर दिए त्वरित निर्देश…

संवाददाता रमेश यादव की रिपोर्ट

बिलासपुर न्यूज / कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों और नागरिकों की कई अहम समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर उनकी फरियाद जानी और मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

तखतपुर विकासखंड के ग्राम हरदी निवासी सीमा केंवट ने तालाब लीज प्रकरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने मछली पालन विभाग को मामले की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह कोटा की छात्रा सुनीता पैकरा ने छात्रावास प्रवेश के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने आदिमजाति कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

खैरा डगरिया निवासी रोशन ने विकलांग प्रमाण पत्र अब तक जारी न होने की समस्या रखी। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम सिंघरी निवासी अमित कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी न होने की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।



जनदर्शन के दौरान कई अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण विभागों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से निराकरण किया जाएगा और पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *