वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान में जुटी कांग्रेस , पायलट ने संभाली कमान,पायलट बोले-वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी:बैज ने PM मोदी को बताया ‘वोट चोर’, भूपेश बोले-जल्द फूटेगा हाइड्रोजन-बम,पढ़े पूरी खबर…

One bharat national news

बिलासपुर में कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा में सचिन पायलट ने संभाला मोर्चा कहा कि वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पौने दो साल की सरकार हो गई, अब तक रोजगार नहीं गई। बीजेपी सरकार वादाखिलाफी कर रही है। सचिन पायलट ने कहा कि हम निर्वाचन आयोग से सवाल पूछते हैं, लेकिन जवाब BJP के नेता देते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि स्कूल बंद कर दिए गए। सवाल उठाओ तो मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम शुरू हो जाता है। ED और CBI का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज दबाने के लिए हो रहा है। पीएम बताएं, 11 साल में कितने BJP नेताओं के यहां छापे पड़े? क्या सभी साधु-संत हैं? सचिन पायलट ने ऐलान किया कि 14 सितंबर से रायगढ़ से हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा और “गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई, लोगों को वोट का अधिकार मिला, लेकिन उस व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। देश के मुख्य निर्वाचन आयोग के चुनाव चीफ जस्टिस की जगह गृहमंत्री को बिठा दिया, जिससे निर्वाचन आयोग का मुखिया उनकी पसंद का बन गया। सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में मिटा दिया जाता है। राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर निर्वाचन आयोग से सवाल पूछा तो जवाब बीजेपी के प्रवक्ता देते हैं, बीजेपी निर्वाचन आयोग का बचाव करती है। बिहार में लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। राहुल गांधी ने आम लोगों के लिए बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाली। क्या बिहार का गरीब, आम आदमी घुसपैठिया है।



उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का दोष नहीं, जिन लोगों ने उन्हें वहां बैठाया है उनका दोष है। शक होता है, दाल में कुछ काला है पर पूरी दाल ही काली है। सबको मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री मोदी को वोट चोर बताते हुए भाजपा को वोट चोरी करने वाली पार्टी कहा है।

मंच से पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं से निवेदन है कि अब ये न कहें कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया और हम हार गए। ये कहें कि बीजेपी ने वोट चोरी की, जिसकी वजह से हार गए। राहुल गांधी ने 7 अगस्त को वोट चोरी का प्रमाण पेश किया। जल्द फिर वोट चोरी के खिलाफ हाइड्रोजन बम फूटेगा।

वहीं दीपक बैज ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग के गठबंधन से भाजपा सरकार बनी है। चुनाव आयोग आज कठघरे में है। छत्तीसगढ़ की जनता बेहाल हो गई है। किसान, खाद बीज, स्कूल, शिक्षक, बिजली व्यवस्था बदहाल है। 3 साल बाद सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार रहें।

बैज ने कहा कि बस्तर में हाहाकार मचा है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कांग्रेस छत्तीसगढ़ के हर कोने कोने तक आंदोलन को ले जाएंगे। हाट बाजार, गली मोहल्ले तक आंदोलन को लेकर जाएंगे। साथ ही मंच से कहा कि देश का सबसे बड़ा वोट चोर कौन है, आप सब जानते हैं वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *