संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की खास रिपोर्ट

धारा – 69, 351(2), 64(2)m 115(2) बीएनएस 4, 6 पॉक्सो एक्ट
बालिका संबंधी अपराध पर सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
आरोपी द्वारा पीड़िता को डरा धका कर किया लगातार शारीरिक शोषण।
परिजनों को बताने पर पीड़िता को मारपीट कर दिया जान से मारने की दिया धमकी।
रिपोर्ट के 12 घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी नाम:-
गोल्डी उर्फ छत्रपाल प्रसाद केंवट पिता स्व. ईश्वर प्रसाद केंवट उम्र 21 वर्ष निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग.

विवरण –
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने दिनांक 21.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक लड़की कक्षा 10 वीं पढ़ती है जिसे मोहल्ले का रहने वाला गोल्डी उर्फ छत्र प्रसाद केंवट द्वारा डरा धमका कर जुलाई 2025 से लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बालात्कार किया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन/सरकण्डा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी गोल्डी उर्फ छत्रपाल प्रसाद केंवट को रिपोर्ट के महज 12 घंटों के भीतर दिनांक 22.09.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।