बिलासपुर में स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  तारबहार में किया गया…

One bharat national news

बिलासपुर न्यूज /  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशन में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक संचालित हो रहा है। इसी क्रम में 23 सितम्बर 2025 को तालापारा स्थित शासकीय घोड़ा दाना स्कूल परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया।

शिविर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर तालापारा की टीम सहित विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं। हृदय रोग, मधुमेह, अस्थि रोग, श्वसन रोग, नेत्र रोग, कान-नाक-गला एवं अन्य सामान्य बीमारियों की जांच हेतु अलग-अलग काउंटर लगाए गए। मरीजों की जांच के साथ-साथ आवश्यक परामर्श और दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं और आम नागरिक पहुंचे और अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। शिविर को सफल बनाने में बिलासपुर महापौर पुजा विधानी , मितानिन प्रशिक्षक दुर्गेश ऊके, सावित्री दुबे, शकुन मसीह, शिल्पा पांडेय और विजेता साहू भाजपा कार्यकर्ता अन्य साथी गण सहित समस्त मितानिन कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है, ताकि स्वस्थ नारी के माध्यम से सशक्त परिवार और समाज का निर्माण हो सके। तालापारा वार्ड क्रमांक 25 के हमर क्लिनिक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लोगों को स्वास्थ्य जांच, परामर्श और दवाइयाँ बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की गईं।

यह शिविर न केवल बीमारियों की पहचान और उपचार में मददगार साबित हुआ, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *