(U.M.C.C) (अलट्रा मार्डन कॉस्मेटिक केयर) अस्पताल का हुआ उद्घाटन

(U.M.C.C) (अलट्रा मार्डन कॉस्मेटिक केयर) अस्पताल का हुआ उद्घाटन

बिलासपु/ मध्य भारत का आधुनिक अस्पताल अब आपके शहर में उपलब्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. डॉ. दयाराम कलवानी जी की स्मृति में उनके पौत्रों:-

डॉ. रौनक कलवानी प्लाष्टिक कॉस्मेटिक माइक्रोसर्जन (M.ch Tata Memorial Hospital Mumbai)

डॉ. अभिषेक कलवानी शिशु रोग विशेषज्ञ (असिस्टेंट प्रोफेसर बिलासपुर मेडिकल कॉलेज)

डॉ. अंकिता अग्रवाल कलवानी (एम.डी एस. आथोंडोक्टिकस सदन) फेस एवं बाडी कॉस्मेटोलॉजिस्ट लंदन

डॉ. एकता कलवानी डी. सी. पी. पी. जी. पी. एन पैथालॉजिस्ट न्युट्रिशनिस्ट

के द्वारा अत्याधुनिक अस्पताल खोला गया है। चेयरमेन डॉ. रमेश कलवानी द्वारा बताया गया कि उनके पूज्य पिता जी स्व. श्री. डॉ. दयाराम कलवानी ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से M.B.B.S. की पढाई करने के पश्चात पीडित मानवता की सेवा हेतू उन्होने 60 वर्ष तक अपनी चिकित्सा सेवाएँ देते रहे। उनका मानना था कि भारत देश गांवों में बसता है। परन्तु गांवों में सुविधाओं का अभाव है, अतः गांवों में संवाएं देनपी चाहिए उन्होने यही शिक्षा अपनी अगली पीढी को दी और आपने बेटे और बेटियों को भी पिड़ित मानवता की सेवा हेतु प्रेरित किया। और पिता के इस महान सेवा कार्य को देखते हुए उनके बच्चों ने भी डॉक्टरी पेशे को चुना सेवा की इसी कड़ी में अपने पिता से मिले ज्ञान शिक्षा और सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए डॉ. रमेश कलवानी जो कि विगत 35 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र चकरभाटा में अपनी सेवाएं दे रहे है। ओर उन्होंने अपने सभी बच्चों को अपने दादा डॉ दयाराम कलवानी जी के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रसित किया ओर आज उनके बड़े पुत्र डॉ. रौनक कलवानी M.B.B.S. की

पढ़ाई बिलासपुर मेडिकल कॉलेज से करने के पश्चात M.Ch Plastic सर्जरी की डिग्री देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल टाटा मेमोरीयल हॉस्पिटल मुम्बई से प्राप्त की और उन्होंने अपना कार्यक्षेत्र बिलासपुर ही चुना।

उनके दुसरे पुत्र डॉ. अभिषेक कलवानी शिशुरोग विशेषज्ञ है और बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें है। डॉ. अंकिता कलवानी आर्थोडिस्टिस्ट एवं कॉस्मेट्रोलाजिस्ट है। तथा डॉ. एकता कलवानी पैथोलॉजिस्ट एवं न्यूरोनिष्ट है, एवं डॉ. सोनल कलवानी रेडियोलाजिस्ट है। कलवानी परिवार बिलासपुर क्षेत्र का पहला परिवार है जिसके सभी सदस्य दादा से लेकर पोते-पोती, नाति-नतनिन तक सभी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े है और बड़े हर्ष का विषय है कि उन्होने भी अपनी कार्य क्षेत्र बिलासपुर को चुना है। जहां आज की युवा भविष्य देख रहें है। परन्तु इस कलवानी के सभी सदस्य अपनी जन्म स्थिली संस्कार धानी बिलासपुर में अपने सेवाएं देने को तत्पर है। उनका सोचना है कि हम भी अगर दूसरे की भाति सिर्फ अपने लिए ही सोचेंगे और बाहर जाकर बस जाएंगे तो अपने शहर और परिवार के साथ न्याय न होगा। जब हम ही अनने शहर में नहीं रहना चाहेंगे तो बाहर से दूसरे डॉ. यहां कैसे सेवाएं देगें।

अपने शहर और क्षेत्र की सभी परिस्थितियों को देखते हुए बिलासपुर क्षेत्र को चिकित्सा सुविधायों में अग्रणी बनाने और बेहतर स्वास्थय सेवाएं देने हेतु बचन बध्य है और इस कड़ी में आज बिलासपुर शहर में मध्य भारत का सबसे आधुनिक सर्जिकल एवं नॉन सर्जिकल UMCC (अल्ट्रा मार्डन कॉस्मेटिक केयर अस्पताल) खुल गया है। जिसकी विधिवत उ‌द्घाटन

माननीय स्वास्थय मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी श्री धरम लाल कौशिक जी श्री अमर अग्रवाल जी श्री धरमजीत सिंह जी श्री भुपेंद्र अवन्ती जी श्री सुशांत शुक्ला जी एव के करकला द्वारा किया गया

अब बिलासपुर क्षेत्र केसभी लोगों को बेहतर चिकित्सा और सर्जरी हेतु बाहर नहीं जाना होगा कम खर्च में सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। एवं काफी कम खर्च में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *