One bharat national news
बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,भारी मात्रा में शराब की जब्त

बलौदा बाजार जिले के लवन अंतर्गत ग्राम जुड़ा में आबकारी विभाग ने दबिश देकर 144 बल्क लीटर (800 पाव नग) अवैध विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की (नॉन-ड्यूटी पेड) जब्त की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 96 हजार रूपए आंका गया है। आरोपी परमेश्वर खूंटे निवासी ग्राम जुड़ा (थाना लवन) के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(2), 59(क) एवं 36 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। बलौदाबाजार जिले में अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध आबकारी विभाग की जांच-पड़ताल और कार्रवाई का यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।