छ:ग प्रखर पत्रकार महासंघ ने पत्रकार व उनके परिवार पर हमले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन…

संवाददाता दिव्यांग सोनी

छ:ग प्रखर पत्रकार महासंघ ने पत्रकार व उनके परिवार पर हमले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन



बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ ने गत दिनों लोरमी के वरिष्ठ पत्रकार  प्रीतम दिवाकर एवं उनके परिवार पर असमाजिक तत्वों द्वारा लाठी, डंडा, रॉड एवं चाकू जैसे हथियारों से निर्ममता पूर्वक जानलेवा हमला किया गया।  



था इस हमले में पत्रकार सहित उनके परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। छ:ग प्रखर पत्रकार महासंघ ने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय और पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।



पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है। यदि सच लिखने-बोलने वालों को संरक्षण न मिले, तो समाज में अराजकता एवं भय का वातावरण व्याप्त होना निश्चित है।



पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंप कर छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ ने मांग किया




1. इस प्रकरण में शामिल सभी गुंडे असमाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

2. आरोपियों पर प्राणघातक हमला, साजिश, गैंग एक्ट, बलवा एवं अन्य कठोर धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

3. पीड़ित पत्रकार एवं उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

4. इस पूरे मामले की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच हेतु विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किया जाए।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ इस प्रकरण की निगरानी करता रहेगा और यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है तो हम व्यापक आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे।



महासंघ के पदाधिकारी एव सदस्यों ने पुलिस महानिरीक्षक से अपेक्षा कि है की  लोकतांत्रिक मूल्यों और पत्रकार सुरक्षा की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।ज्ञापन सौपने वालों मे प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा .कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा. प्रदेश महासचिव पंकज खंडेलवाल. प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप. प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद इसराइल. जिलाध्यक्ष कमल दुसेजा जिला महासचिव गौतम बोंदरे .जिला मीडिया प्रभारी यू मुरली राव. पवन कुमार वर्मा,सहित अनिल सोनी.निर्मल सिंह.दिव्यांग सोनी अनिल यादव  रेशमा लहरे.गीता सोनचे.पुष्पा साहू.रंजीत तनुजा सैयद सुभानु उल हक  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *