One bharat national news

*नाम आरोपी:-*
01. जसबीर सिंह पिता स्व. भुपेन्द्र सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी तुलसी आवास ब्लॉक 6, राजकिशोर नगर, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. यश तिवारी पिता दीपक तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
03. सुदीप डे पिता स्व. संतोष डे उम्र 26 वर्ष निवासी बसंत विहार चौक राजकिशोर नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
04. उत्कर्ष श्रीवास्तव।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जी.श्रीनिवास राव निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा ने दिनांक 23.02.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि जसबीर सिंह उसके घर को छलपूर्वक अपने नाम पर रजिस्ट्री करा लिया है, जिस संबंध में प्रकरण माननीय न्यायालय में लंबित है, जो आज दिनांक 23.02.2025 के करीब 05.00 बजे जसबीर सिंह अपने साथी सुदीप डे, यश तिवारी, उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ घर में घूसकर गाली गलौच करते मकान खाली करो कहते हुये घर के सामानों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा था जो अपने सकुनत से फरार थे। आज दिनांक 25.11.2025 को सूचना मिला कि आरोपीगण राजकिशोर नगर में घूम रहे हैं उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सिविल लाईन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम मौके पर भेजा गया, जिनके द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किये जिससे आरोपियों को विधिवत् दिनांक 25.11.2025 को गिरफ्तार किया गया, आरोपी उत्कर्ष श्रीवास्तव के का पूर्व अपराधिक रिकार्ड नहीं होने से माननीय सुप्रीम कोर्ट अर्नेस कुमार विरूद्ध बिहार राज्य में दिये गये निर्देशों के परिपालन में रिहा किया गया एवं आरोपीगण जसबीर सिंह, यश तिवारी, सुदीप डे को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया