One bharat national news
दूसरा विशाल जिला कुर्मी अधिवेशन युवक युवती परिचय सम्मेलन, संजोग पत्रिका विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कल

बिलासपुर/छग प्रदेश कुर्मी समाज जिला बिलासपुर का दूसरा विशाल जिला अधिवेशन, युवक युवती परिचय सम्मेलन, संजोग पत्रिका विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 30 नवंबर 25 दिन रविवार को दीक्षित सभा भवन बिलासपुर में सूबे साढ़े 10 बजे से शाम 5 तक किया जाएगा ।
दोपहर 01बजे से अंतिम तैयारी संबंधी बैठक दीक्षित सभा भवन बिलासपुर में हुई जिसमें आयोजनको सफल ता पूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई।
समाज के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी कांत कौशिक, महासचिव डा .गणेश कौशिक एवं कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र वर्मा ने बताया है कि इस समारोह के मुख्य अतिथि तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि धरम लाल कौशिक विधायक, अमर अग्रवाल विधायक,धरम जीत सिंह ठाकुर विधायक, दिलीप लहरिया विधायक, सुशांत शुक्ला विधायक, अटल श्रीवास्तव विधायक, नारायण चंदेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूजा विधानी महापौर, भरत कश्यप नेता प्रतिपक्ष न नि बिलासपुर, ललिता संतोष कश्यप जिला पंचायत उपाध्यक्ष , बैजनाथ चंद्राकर, सियाराम कौशिक, संतोष कौशिक जिला उपाध्यक्ष भाजपा, शिवेंद्र कौशिक, जागेंद्र कश्यप जिला पंचायत सदस्य, ललित बघेल, मोरध्वज चंद्राकर, बी आर सिंगरौल, सतीश चंद्र वर्मा, प्रमोद नायक, डा. एल सी मढ़रिया , अमृता प्रदीप कौशिक, प्रतिमा सौरभ कौशिक, अशोक कौशिक, मिथलेश वर्मा, अंजनी लक्ष्मी नारायण कश्यप पार्षद, मनहरण कौशिक पार्षद एवं रंजना तुलसी कौशिक सभापति उप रहेंगे।

इनके अतिरिक्त सभी फिरका अध्यक्ष एवं कुर्मी समाज के सभी संगठनों के प्रमुख जन अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में विवाह योग्य 50 युवक युवतीयो का परिचय,50 प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं का सम्मान एवं 200 युवक युवतीयो के परिचय सहित संजोग पत्रिका का विमोचन किया जाएगा।