One bharat national news
विश्व एड्स दिवस पर कोरबा जिले में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कोरबा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कोरबा जिले में जागरूकता अभियान,जिला एड्स नियंत्रण समिति और जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला अस्पताल परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया,

जिसका उद्देश्य आमजन को एचआईवी/एड्स से संबंधित सावधानियों, बचाव और उपचार संबंधी जानकारी से अवगत कराना था इसके अलावा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को एड्स से जुड़ी सही जानकारी, भ्रांतियों का समाधान और निःशुल्क परीक्षण की उपलब्धता के बारे में जानकारी दे रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य समाज में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संक्रमण से बचाव के उपायों को आम लोगों तक सरल भाषा में पहुंचाना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अस्पताल स्टाफ, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।