भारत ने 101 रन से जीता  पहला टी20 मैच, साउथ अफ्रीका को 74 रन पर किया ऑल आउट..

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 101 रनों से हराया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की पुरी टीम 12.3 ओवर में 74 रन पर ही सिमट गई।

भारत ने साउथ अफ्रीका को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मंगलवार (9 दिसंबर) को 101 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। कटक के बाराबती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए। 176 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पारी 12.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई।

भारत के लिए हार्दिक पंड्या 28 गेंद पर 59 बनाकर नाबाद रहे। तिलक वर्मा ने 32 गेंद पर 26 और अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 23 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 17, सूर्यकुमार यादव ने 12, शिवम दुबे ने 11 और जितेश शर्मा ने नाबाद 10 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए। लुथो सिमपाला ने 2 और डोनोवन फरेरा ने 1 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 22, एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स ने 14-14 रन बनाए। मार्को यानसेन ने 12 रन बनाए। डेनोवन फरेरा ने 5, लुथो सिमपाला ने 2, डेविड मिलर और एनरिख नॉर्खिया ने 1-1 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिए। भारत की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *