कुलदीप ठाकुर की खास खबर
दीनदयाल द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 10 मार्च को आयोजित, चंद्रकांता सीरियल के क्रूर सिंह (अखिलेंद्र मिश्र ) होंगे मुख्य अतिथि
बिलासपुर। द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट जो कि सनातन संस्कृति व राष्ट्र हित में सिनेमा, टीवी व ओ टी टी प्लेटफार्म पर सक्रिय है और जो लगातार अभियान चलाकर जन जागरण का कार्य कर रही है।
जिनका दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मध्यान 10 मार्च दोपहर 2:30 में आई एम भवन , बिलासपुर में होने जा रहा है। जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में देश विदेश से प्रतिनिधि शामिल होंगे।

द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट संजय अनंत ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता व रंगमंच के जुड़े राज बुंदेला व फ़िल्म लगान, अतिथि तुम कब जाओगे, फिल्म भगत सिंह लीजेंड में चंद्रशेखर आज़ाद, फ़िल्म गंगा जल व दूरदर्शन में अपने जमाने का सुपरहिट धारावाहिक में क्रूर सिंह की कालजयी भूमिका निभाने वाले अनेक सम्मान से सम्मानित अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
इस राष्ट्रीय अधिवेशन में कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति व राष्ट्रीय पत्र पांचजन्य के पूर्व संपादक प्रो. बलदेव भाई शर्मा विशिष्ट के रूप में उपस्थित होंगे। एवम नगर विधायक अमर अग्रवाल वरेणय अतिथि होंगे।