Pawan Kumar Verma ki (report)
विशाल पंचमुखी वाशुकी नाग निर्माण कार्य प्रारंभ
बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर दुर्गा
सावन महोत्सव की तैयारी
दुर्ग – सिविल लाईन शीतला तालाब में स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान शिव जी की 40 फिट विशाल प्रतिमा के ऊपर विशाल पंचमुखी वाशुकी नाग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
ज्ञात हो कि बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंग स्वरुप में विराजमान है यह दुर्ग का एक मात्र मंदिर है जिसमे बारह ज्योतिर्लिंगों के साथ साथ भगवान परशुराम जी पंचमुखी हनुमानजी जी रामदरबार , यमराज जी चित्रगुप्त जी कबीर साहेब जी व छत्तीसगढ़ महतारी का अद्भुत व मनोकामना मंदिर स्थापित है
जिसमे शिव जी विशाल प्रतिमा के ऊपर पंचमुखी वाशुकी नाग का निर्माण कार्य प्रारंभ है
मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि 40 वर्षो की महेनत लगन व भक्ति का परिणाम है कि यह स्थान आज दुर्ग की जनता के लिये देवत्व स्थान बन गया है तालाब के चारो तरफ अनेको मंदिर का निर्माण हो चुका है । जिस स्थान पर कुछ वर्ष पूर्व लोग जाने से डरते थे वह आज बेहद ही मनोरम व धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो चुका है माता शीतला के दरबार मे नवरात्रि में हजारो दिप प्रज्वलित होते है और लोगो की आस्था स्वरूप मनोकामना पूर्ण होती है।
शर्मा ने इस सभी कार्यो की पूर्ति में सहयोग व साथ देने के लिए सभी दानदाताओ का दुर्ग की जनता का और सभी भक्तों का ह्रदय से विशेष आभार प्रकट करते हुवे बताया कि शिव जी विशाल प्रतिमा के ऊपर वाशुकी नाग का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
शर्मा ने बताया कि नाग जी के निर्माण कार्य में सहयोग के लिए दुर्ग की जनता स्वप्रेरित हो कर सहयोग कर रहे है।
वही समिति के उपाध्यक्ष तामेश तिवारी ने बताया मंदिर समिति की योजना के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण होने पर भगवान शिव जी के पवित्र सावन मास में भव्य उद्घाटन किया जाएगा।
वाशुकी नाग जी का निर्माण कार्य कलाकार वीरेंद्र ठाकुर जी के संरक्षण में कार्य प्रगति पर है।
तिवारी ने बताया कि निर्माण कार्य मे बरिष्ठ समाज सेवी व मंदिर समिति के संरक्षक आनंद मध्यानी जी का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी रूप रेखा तैयार हो रहा है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा।