अभिजीत देवांगन की रिपोर्ट
जगन्नाथ भगवान की भव्य शोभा रथ यात्रा चिंगराजपारा में निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने जगन्नाथ भगवान की जय कारे के साथ रथ को खींचकर भक्तों के पास लेकर आए। भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की दर्शन , भक्तों को प्रसाद के रूप में चना और मूंग का प्रसाद बांटा गया। मुख्य आयोजन द्वारा जगन्नाथ भगवान की भव्य शोभायात्रा शिव शक्ति दूर्गा मंदिर चिगराजपारा से प्रारंभ कर भरत चौक, लक्ष्मी चौक, स्कूल चौक, सूर्या चौक, प्रभात चौक, अमरैया चौक, होते हुए पुन : दुर्गा मंदिर में विराजमान किया गया इसके बाद भक्तों को महा भोग खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया, भगवान जगन्नाथ के रथ में शामिल हुये बेलतरा विधायक ,सुशांत शुक्ला जी, भगवती प्रसाद साहू भाजपा नेता, जित्तू साहु , महामंत्री , आयोजन मंडल श्री शैलेश देवांगन ,पवन कश्यप, रामप्रकाश साहू ,(गुडवा) राजू सोनकर, मनोज यादव,(जिला सोशल मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग युवा मोर्चा भाजपा) राम यादव, गौकरण साहू , राधेश्याम साहू, शिवचरण साहू , शिवकुमार साहू, माखन लाल साहु, गणेश साहू, उमेश साहु, हरीश राजपूत , देवा कश्यप, पवन कुमार वर्मा एवं समस्त मोहल्लावासी चिगराजपारा,
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को भक्तों ने अपने पास पाकर बहुत ही भाग्यशाली माना रहे थे और भगवान जगन्नाथ की जय जय कार रहे थे