वनमाफियों का आतंक: डिप्टी रेंजर की फाड़ी वर्दी , फिर कुल्हाड़ी लेकर किया जानलेवा हमला…

One bharat national news

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के सेमरिया जंगल में लकड़ी तस्करी की जांच करने गए डिप्टी रेंजर और उनकी टीम पर तस्करों और कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया था, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना गुरुवार की है, जब डिप्टी रेंजर देवी सिंह भारद्वाज अपनी टीम के साथ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि उनकी वर्दी फाड़ दी और कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास भी किया।

डिप्टी रेंजर देवी सिंह भारद्वाज, जो ग्राम पिरैया के रहने वाले हैं और सेमरिया सर्किल में तैनात हैं, को गुरुवार को सूचना मिली थी कि ग्राम सेमरिया के शिव तालाब के पास कुछ लोग लकड़ी की तस्करी के लिए पिकअप लेकर खड़े हैं। सूचना के आधार पर डिप्टी रेंजर अपनी टीम, जिसमें बीट गार्ड रामकिशन यादव, श्रमिक जीवन सिंह और दशरथ लाल गंधर्व शामिल थे।

तस्करों ने गाली-गलौज कर किया हमला

मौके पर टंपाल ध्रुव की बाड़ी में पिकअप खड़ी मिली। डिप्टी रेंजर और उनकी टीम जब बाड़ी में पहुंचे, तो टंपाल ध्रुव अपने साथियों दिनेश और अंधियार सिंह के साथ वहां पहुंचा और डिप्टी रेंजर के साथ गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ते ही तस्करों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे डिप्टी रेंजर की वर्दी फट गई। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी लेकर डिप्टी रेंजर और उनकी टीम को जान से मारने के लिए दौड़ाया।

अधिकारियों ने बाइक छोड़कर बचाई जान

हमले से बचने के लिए डिप्टी रेंजर और उनकी टीम को अपनी बाइकें छोड़कर जंगल की ओर भागना पड़ा। किसी तरह वे अपनी जान बचाकर कोटा थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस बीच आरोपियों ने उनकी बाइकों में भी तोड़फोड़ की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया

ASP अर्चना झा (ग्रामीण) ने बताया कि डिप्टी रेंजर की शिकायत पर कोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *