MLA देवेंद्र यादव की बिगड़ी तबीयत, रायपुर के DKS अस्पताल में भर्ती, अस्पताल में ऑपरेशन की तैयारी…

One bharat national news

बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर जेल में बंद भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (DKS) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, विधायक देवेंद्र यादव पिछले 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और उनका ऑपरेशन किया जाने की तैयारी चल रही है।

देवेन्द्र यादव को पेट की मांसपेशी से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। इससे पहले उनका मेडिकल फिटनेस चेकअप अंबेडकर अस्पताल में हुआ था, जहां सारी जांच के बाद मेडिसिन विभाग ने उनकी मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट दी। अब, उनकी ऑपरेशन की प्रक्रिया DKS में होगी।

ज्ञात हो कि, 17 अगस्त को बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था। तब से ही उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ती जा रही है, और वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता जैसे टीम राहुल गांधी के सदस्य सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब उनसे मुलाकात के लिए जेल पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *