One bharat national news

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान ED ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया है। कवासी लखमा को कोर्ट ने 21 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने 21 जनवरी तक कवासी लखमा को कस्टडियल रिमांड पर भेजा गया है।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।
जांच जारी और भी नाम आ सकते हैं सामने
ईडी इस मामले में लखमा और उनके परिवार की संपत्तियों की जांच कर रही है। एजेंसी का मानना है कि घोटाले में और भी बड़े नाम शामिल हो सकते हैं, जिन्हें जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर बड़ा खुलासा करने वाली ईडी की कार्रवाई ने राज्य में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि जांच के इस दायरे में और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं।