छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाईकोर्ट के दो डिप्टी एडवोकेट जनरल एक बड़ी ठगी के शिकार.. फर्जी वेबसाइट के जरिए होटल बुक के नाम पर करीब 69 हजार रुपये की ठगी…

One bharat national news

बिलासपुर: देश के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ मेला  के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाईकोर्ट के दो डिप्टी एडवोकेट जनरल एक बड़ी ठगी के शिकार हो गए। फर्जी वेबसाइट के जरिए होटल बुक करवाने के नाम पर करीब 69 हजार रुपये उनसे ठग लिए गया है इस घटना के बाद मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की गई है। चकरभाठा थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने श्री सूर्या पुष्पा न्यूज रिपोर्ट को बताया कि , हाईकोर्ट के डिप्टी एडवोकेट जनरल सुनील काले और विनय पांडेय ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जाने के लिए प्रीमियम कॉटेज बुक करने का प्रयास किया। उन्होंने गूगल पर सर्च कर एक वेबसाइट से जानकारी ली। वेबसाइट पर प्रयागराज में उपलब्ध प्रीमियम कॉटेज का विकल्प दिखाया गया।

दोनों ने विश्वास करते हुए अपने दो अलग-अलग बैंक खातों से करीब 69 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने उन्हें बताया कि कॉटेज बुक हो चुका है, लेकिन जब उन्होंने इसकी पुष्टि करने की कोशिश की, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग ही नहीं हुई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

साइबर ठगों का नया जाल

महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन को निशाना बनाकर साइबर ठग अब श्रद्धालुओं को धोखा देने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। अनधिकृत वेबसाइटें बनाकर, फर्जी बैंक खातों का उपयोग कर और गूगल सर्च से लोगों को गुमराह करके ये ठग पैसे ऐंठ रहे हैं।
बचने के उपाय साइबर ठग से

जितना अधिक हो सके रजिस्टर साइड का इस्तेमाल करे जो चर्चित साइड है नये या प्रलोभन वाले साइड से दूर रहे जागरूकता ही हमको बचा सकता है