CM साय कैबिनेट की बैठक 19 को, चुनाव से पहले हो सकती है बड़ी घोषणा…

One bharat national news

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कैबिनेट मंत्रियों की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक 19 जनवरी को आयोजित होगी। ये बैठक महानदी भवन मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव से पहले CM साय प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है। चुनाव के नजर से देखें तो आज राज्य निर्वाचन आयोग ने अहम बैठक बुलाई है, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एक या दो दिन के भीतर आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। निकाय चुनाव से पहले कैबिनेट की बैठक बेहद अहम है और सीएम साय कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।